कल से 3 घंटे खुलेंगी
सी आई एन न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
चंद्रशेखर साहू ने मांग पूरी होने पर जताया जिला प्रशासन का आभार
गरियाबंद–जिले के किसानों के लिए गरियाबंद से बड़ी खबर आ रही है कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने किसानों की समस्या को देखते हुए फसलों में कीट प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में भी खाद बीज कीटनाशक की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है यह अनुमति निर्धारित समय के लिए दी जा रही है सुबह 9:00 से 12:00 अर्थात 3 घंटों के लिए साथ ही कई तरह के नियमों के पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दुकान संचालकों को दिए गए हैं
जिला कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने अपने आदेश में लिखा है कि वर्तमान खरीफ फसलों में कीट प्रकोप बढ़ने की जानकारी प्राप्त होने पर फसल में कीट प्रकोप रोकने के लिए जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित समस्त कृषि केंद्रों को खाद बीज एवं दवाई कीटनाशक की बिक्री हेतु दिनांक 28 मई 2020 से 30 मई 2020 तक प्रातः 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होने व संचालन की अनुमति निम्न शर्तों के अधीन प्रदान की जाती है विक्रेता अपने दुकान निर्धारित समय पर ही खोलेंगे एवं बंद करेंगे प्रतिष्ठान में सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे प्रतिष्ठान में सैनिटाइजर रखना एवं उपयोग करना क्रेता एवं विक्रेता के लिए अनिवार्य होगा मास्क का उपयोग करना होगा मास्क के बिना आने वालों को सामग्री प्रदान न किया जाए कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अक्षर से पालन करना सुनिश्चित करना होगा।
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने फैसले पर जताया आभार
सेंट्रल इंडिया न्यूज़ ने इस मुद्दे को 2 दिन पहले प्रमुखता से उठाते हुए किसानों की समस्या प्रशासन के समक्ष रखी थी जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने भी किसानों की समस्या को देखते हुए आंशिक रूप से छूट कीटनाशक दुकानों को देने की मांग प्रशासन से की थी आज मांग पूरी होने पर किसानों की ओर से किसान नेता चंद्रशेखर साहू ने जिला प्रशासन का आभार जताया है। उनका कहना है कि किसानों को इससे काफी राहत मिलेगी फसल नुकसान अब नहीं होगा।