नक्सल इलाकों में तैनात हमारी फाॅर्स अब पूरी तरह हाईटेक; गतिविधियों पर अब ड्रोन से रखी जा रही नज़र – देखिये ड्रोन से ली गई तस्वीर

जगदलपुर: नक्सल इलाकों में तैनात हमारी फाॅर्स अब पूरी तरह हाईटेक हो चुकी है. नक्सलि गतिविधियों पर अब ड्रोन से नज़र राखी जा रही है. ड्रोन से फाॅर्स द्वारा ली गई तस्वीर अब सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नक्सली सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को लेकर सड़क खोदने जा रहे थे. तस्वीरें सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के ग्राम पालोड़ी की बताई जा रही है. नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को बहला फुसलाकर सड़क खोदने ले जाया जा रहा था.

तस्वीरों में देखा जा सकता है की सड़क पर बड़ी संख्या में लोग चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं.जिसमे काले वर्दी में नक्सलियों को भी साफ देखा जा सकता है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मामले के बारे में जानकारी देते बताया कि उक्त घटना 4 दिन पुरानी हो सकती है क्योंकि उसी इलाके में सीआरपीएफ,एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने सड़क खोदने का प्रयास कर रहे नक्सलियों को खदेड़ा था.

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, पुलिस ने दुर्ग से संदिग्ध को ऐसे पकड़ा
खबर को शेयर करें