रमेश गुप्ता / भिलाई: नगर युवा कांग्रेस एवं दुर्ग ज़िला NSUI के नेतृत्व में आज देश भर में युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘रोज़गार दो’ अभियान के तहत भिलाई स्टील प्लांट में स्थानीय युवाओं 70% तक आरक्षण कर रोज़गार देने की माँग को लेकर मानव शृंखला बनाकर कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
NSUI और युवक कांग्रेसियों ने ख़ुर्शीपार गेट चौक से मुर्ग़ा चौक सेक्टर 01 तक मानव शृंखला बनायी थी जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बैनर और स्टिकर बना रखे थे जिसमें रोज़गार दो संबंधित उनकी माँगे लिखी थी।
इस कार्यक्रम के दौरान भिलाई नगर निगम के महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव,पूर्व महापौर नीता लोधी,ज़िला कांग्रेस भिलाई अध्यक्ष तुलसी साहू,युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री,सीजु ऐन्थॉनी,डी॰कामराजु,सौरभ दत्ता समेत ज़िला कांग्रेस के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर केंद्र सरकार को कोसा,भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव जमकर केंद्र की मोदी सरकार को उनकी नाकामियाँ गिनवाते हुए बताया कि कैसे नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का वादा कर मुकर गए,केवल और केवल झूठ बोलकर भाजपा सरकार सत्ता में आयी है,हर वर्ग के साथ इन्होंने छलावा करने का काम किया है।
रोज़गार दो अभियान को लेकर देवेंद्र यादव ने कहा कि मुझे बहुत दुःख होता है कि हमारे शहर में इस प्लांट के होते हुए जब कोई मेरे पास नौकरी माँगने के लिए आता है तो मैं कहता हूँ भाई ठेका श्रमिक ही बन सकते है यहाँ पर ये बी॰एस॰पी॰ प्रबंधन यहाँ के स्थानीय लोगों के लिए किसी भी प्रकार की स्थायी या अस्थायी भर्ती नहीं निकालती है बल्कि पूरे देश भर से लोगों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर यहाँ के लोगों को से उनका हक़ मारकर रोज़गार से वंचित रखने का काम कर रहें है इसके लिए हम अब लड़ाई लड़ रहे और युवा कांग्रेस और NSUI के साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और जल्द ही प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को भी इस अभियान की जानकारी देकर स्थानीय लोगों के रोज़गार के लिए यहाँ आरक्षण सुनिश्चित करने के विषय पर चर्चा की जाएगी,तथा साथ ही एन॰एम॰डी॰सी॰ नगर नार प्लांट को निजीकरण करने को लेकर विरोध किया जाएगा तथा तत्काल रूप सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर वहाँ भी प्रदेश के स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार का अवसर दिया जाना चाहिए इसकी हम माँग आज हम इस मंच से करते है।
युवक कांग्रेस अध्यक्ष अफ़रोज़ खान और NSUI के ज़िलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि पूरे देश भर में युवा कांग्रेस यह अभियान चला रही है,इसके तहत आज हम लोग भिलाई में मेरा भिलाई मेरा रोज़गार का नारा देते हुए भिलाई स्टील प्लांट में समक्ष प्रदर्शन कर रहे है,जिसमें की मुख्य माँग भिलाई स्टील प्लांट में स्थानीय युवाओं को रोज़गार दिया जाना चाहिए तथा साथ ही भिलाई में स्थित समस्त निजी उद्योगों तथा उद्योगिक क्षेत्रों में भी स्थानीय लोगों को रोज़गार देने की माँग की जाएगी,अभी आगे अन्य चरण में रोज़गार दो अभियान के तहत जैसा दिशा निर्देश संगठन से मिलेगा युवा कांग्रेस एवं एन॰एस॰यू॰आई॰ बेरोज़गार युवाओं की इस लड़ाई को लड़ती रहेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप युवा कांग्रेस के आमिर सिद्दीक़ी,अंकुश पिल्ले,अमित उपाध्याय,सुनील गोयल,अरविंद राय,आशीष शुक्ला,अभिषेक मिश्रा,अतुल राय,नरसिंग नाथ,बबीता बैसारे,डी॰नागमणी,तुलसी पटेल,निलेश चौबे,विभोर दुर्गोरकर,आकाश मजूमदार,मनीष तिवारी,संगम यादव,दिलीप,शुभम झा,आकाश यादव,अखिलेश जोशी,अर्जुन शर्मा,अमरेश गिरी,शशिकांत साव,हरीश सिंग,नवदीप सिंग एवं हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।