ईदुलअजहा की विशेष नमाज़ अदा की गई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर ईद की बधाई दी

रायपुर:

आज राजधानी रायपुर में ईदुलअजहा की विशेष नमाज़ अदा की गई. इस्लाम के प्रमुख त्योहारों में से एक ईदुलअजहा को क़ुरबानी की ईद कहा जाता है. इस दिन सुबह ईद की विशेष नमाज़ अदा कर क़ुरबानी की जाती है.

राजधानी रायपुर की लगभग 50 से ज्यादा जगहों पर इस विशेष नमाज़ को अदा करने का प्रबंध किया गया था. जिसमे सभी मोहल्लों की मस्जिदें और ईदगाहें भी शामिल है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर ईद की बधाई दी है.सौहाद्र पूर्ण ईद मानाने के लिए प्रसाशन ने पूरी मुस्तैदी के साथ इंतज़ाम किया था.

खबर को शेयर करें