जगदलपुर: एनएसयूआई के एक प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। प्रदेश संयुक्त सचिव अरूण गुप्ता के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल ने 10 दिन अतिरिक्त समय देने की मांग की है।
अरूण गुप्ता ने बताया कि प्रथम सूची के अनुसार प्रवेश लेने की अंतिम तारीख 31 अगस्त थी। लेकिन कई महाविद्यालयों ने 25 व 26 अगस्त को सूची जारी की थी। बस्तर के सूदूर अंचलों में रहने वाले छात्रों का इतने कम समय में प्रवेश लेना असंभव था। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नेटवर्क की समस्या भी बनी रहती है। इस बार केवल 30 छात्र ही महाविद्यालय में प्रवेश ले पाए थे।
एनएसयूआई ने अपने ज्ञापन में यह आग्रह किया है कि प्रवेश सूची में आए छात्रों के लिए महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि को 10 दिन और बढाया जाए। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्य्क्ष विशाल खम्बारी एनएसयूआई, ब्लॉक अध्यछ फैसल नवी , जिला महासचिव सनाउल रजा, जिला सचिव नीलम कश्यप ,छात्र नेता मांझ लिल्ला एवं अन्य उपस्थित थे।