रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का भूमिपूजन आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा संपन्न किया गया। उन्होंने प्रदेश की जनता को इस अवसर पर बधाई दी। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश की जनता का मुंह बंद रखना चाहते हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में पड़ गयी है।
प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक योजनाएं पहुंच रही हैं। आदिवासी और किसान के लिए सरकार का कार्य सराहनीय है। प्रदेश की सरकार की योजनाओं का आमजनों को बेहद फायदा मिल रहा है।
बताते चलें कि नवा रायपुरमें छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का शिलान्यास किया गया है। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी इस शिलान्यास के कार्यक्रम में जुड़ी। नए भवन की अनुमानित लागत 270 करोड़ रुपये है, भविष्य को देखते हुए 150-200 विधायकों की बैठक व्यवस्था है, विधान परिसर के लिए भी जगह निर्धारित की गई है।