रायपुर: विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू और अजय चंद्राकर ने आज सदन में अज्ञात कारणों से प्रश्न पढ़ने और जवाब लेने से इंकार कर दिया। यही नहीं दोनों विधायकों ने सदन से बर्हिगमन भी किया। सदन में हुए इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सभी को चैंका दिया।
दरअसल दोनों ही विधायकों का तारांकित प्रश्न था, जिसके रंजना डिपेन्द्र साहू ने किया था। जैसे ही प्रश्न सदन में आया और जवाब देने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे खड़े हुए तो दोनों विधायकों ने प्रश्न पढ़ने और जवाब सुनने से मना कर दिया। अजय चंद्राकर ने आसंदी से कहा- “हम इसका जवाब अज्ञात कारणों से सूनने से इंकार करते हैं और सवाल भी नहीं बोलेंगे”। इस विषय पर सदन खत्म होने के बाद उनसे बात की गयी तो उन्होंने कहा- “विषय विधानसभा का है, मुझे जो भी कहना था, मैंने वह कह दिया है.. सदन का अपना अनुशासन है, मैंने उस अनुशासन का पालन किया है, इसलिए मुझे कुछ और नहीं कहना है”।