कोरोना का खतरा : कांग्रेस ने की नीट और जेइई की परीक्षा रद्द करने की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद – केंद्र सरकार द्वारा आयोजित नीट और जेईई की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम निर्भय साहू को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेसियो ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना जैसे वैश्विक महामारीकाल में देश के छात्र छात्राओ के जीवन के साथ खिलवाड़ कर नेट और जेईई की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जबकि संक्रमण कारण के देष में परिवहन व्यवस्था चरमराई हुई है, बस ट्रेन का संचालन नही होने से छात्र छात्रो को परीक्षा केन्द्र तक पहुचने में कठिनाई होगी। छात्रो और उनके परिजनो को रहने खाने की व्यवस्था को लेकर भी जुझना पड़ेगा। दूसरी तरफ इससे छात्र छात्राओ को कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा होगा। ऐसी स्थिति मंे छात्रहित को देखते हुए देषभर में जेइई और नेट की परीक्षा रद्द करने की मांग प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा की जा रही है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंग साहू, विधायक प्रतिनिधी नरेंद्र देवांगन, आदिवासी प्रकोष्ठ के महासचिव जनक ध्रुव, एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष केशु सिन्हा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरु यादव, जवाहर बाल मंच प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मीरी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद राजपूत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सरकार, कृष्ण कुमार शर्मा, रमेश मेश्राम, सेवा गुप्ता, रमेश सिन्हा, रमेश चक्रधारी,गेंदलाल सिन्हा, ऋतिक सिन्हा, धनंजय साहू, हर्ष यदु, रूपेश सहु, खमेश निषाद, कुलेश्वर पाल, सुनील साहू, माधव, वासु ध्रुव, ओंकार साहू, लोकेश ध्रुव, प्रकाश सोनी, प्रीत सहु, प्रमोद साहू, ताराचंद ध्रुव, उत्तम साहू, प्रेम सोनवानी उपस्थित थे।

खबर को शेयर करें