Rajnandgaon | मछली पकड़ने गए बच्चे का पैर चट्‌टानों के बीच फंसा, 7 घंटे तक चले Rescue-Operation के बाद बची जान

राजनांदगांव: मछली पकड़ने उतरा बच्चे का पांव पानी में फिसल गया था। उसकी टांग चट्‌टानों में फंस गयी थी। 7 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को बचा लिया गया है। यह घटना गंडई के पास ठंडार गावं की है।

जब ग्रामीणों ने बच्चे की आवाज सुनी तो उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। गंडई के थाना प्रभारी सुषमा सिंह और स्थानीय प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। पहले तो जेसीबी से पत्थर को हटाने की कोशिश की गयी लेकिन पानी का बहाव तेज होने और बच्चे को चोट लगने की डर की वजह से उसे रोक दिया गया। जिसके बाद ड्रिलिंग मशीन से पानी के भीतर मौजूद पत्थर को काटने की कोशिश की गयी पर तेज बहाव के कारण वह भी सफल नहीं हो पा रहा था।

रेस्क्यू टीम ने पानी के बहाव को कम करने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेत, मिट्‌टी की बोरियां लगायी। फिर धीरे-धीरे पत्थर को तोड़ने की कोशिश करते रहे। करीब 3 घंटे लगातार काम करने के बाद बच्चे का पैर बाहर निकल आया। उसे अब स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है डॉक्टर की निगरानी में उसकी सेहर में सुधार आ रही है।

खबर को शेयर करें