रायपुर: विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होने वाला है। कोरोना काल के कारण इस सत्र में विशेष एहतियात बरती जा रही है। विधानसभा में 100 पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गयी है, जिनके लिए खास नियम बनाए गए हैं। आपको बता दें कि विधानसभा परिसर में एक कांस्टेबल की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद यह अहतियात बरता जा रहा है।
ये रूल मानने होंगे –
1 सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
2 4 दिन सभी पुलिसकर्मियों को विधानसभा में ही रहना होगा।
3 इस दौरान न वह घर जा सकेंगे और न ही अपने परिजनों से मिल सकेंगे।
4 विधायकों को और मंत्रियों का कोरोना टेस्ट नहीं होगा, उनकी केवल थर्मल स्क्रीनिंग ही की जाएगी।