C.G. COVID UPDATE | आज पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे, प्रदेश में 1052 मरीज़ों की हुई पहचान – देखिये आंकड़े यहाँ

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना अब विकराल रूप धारण कर रहा है. आज पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए है. आज प्रदेश में 1052 संक्रमित पहचान हुई है. वहीँ राजधानी रायपुर में 341 एवं दुर्ग में 248 मरीज़ मिले है. 554 मरीज़ों को उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया है एवं इस महामारी की चपेट से 8 लोगो की मृत्यु भी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मीडिया बुलेटिन जारी कर जानकारी दी की राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 18,637 पहुंच गई है. जिसमें से 11,739 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. जबकि अभी 6,726 मरीज सक्रिय है. वहीं प्रदेश में अब तक 172 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

खबर को शेयर करें