अमरोहा:
ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बन गया है , लेकिन लोगों में इसका खौफ अब तक पैदा नहीं हुआ है। यूपी के अमरोहा में बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी को कोर्ट परिसर में तीन तलाक दे दिया गया।
यह मामला है शुमायला जावेद का, जिनका अपने शौहर के साथ तीन साल से दहेज उत्पीड़न का केस चल रहा है। केस की सुनवाई के दौरान शौहर कोर्ट में आया, तो कोर्ट परिसर में ही तीन तलाक दे दिया। साथ ही उसने शुमायला जावेद और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी।
शुमायला जावेद बिजनौर में रहती हैं और बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैं। उनका निकाह फरवरी 2014 को लखनऊ निवासी मुहम्मद फारूख के साथ हुआ था। दोनों की एक बेटी है। शुमायला का आरोप है कि 2016 में उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। वह बेटी के साथ मायके में रहने लगीं।
इसके बाद उन्होंने शौहर और ससुराल के अन्य परिजन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा अमरोहा जिला न्यायालय में विचाराधीन है। शुक्रवार को मुकदमे की तारीख थी। दोनों ही अदालत आए थे। यहां पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शुमायला का आरोप है कि फारूख ने उनके साथ मारपीट की।