RAIPUR | कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मोहन भागवत के दौरे पर कही ये बड़ी बात, PM MODI को भी दिया संदेश

रायपुर: स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत 15 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। जिसमें वह स्वयंसेवकों के पदाधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनके आने से पहले ही सियासी गलियारों में बयानबाजी शुरू हो गयी है।

मोहन भागवत के दौरे पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी गोधन न्याय योजना की तारीफ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत इस योजना को केन्द्र सरकार द्वारा भी लागू कराने की पहल करें । रविन्द्र चौबे ने कहा कि आरएसएस के छत्तीसगढ़ प्रमुख ने भी गोधन न्याय योजना की तारीफ की है, ऐसे में मोहन भागवत को पीएम मोदी से इसे पूरे देश में लागू कराने की बात कहनी चाहिए।

मरवाही चुनाव के संबंध में रविन्द्र चौबे ने कहा कि मरवाही शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है। वहां के चुनाव में कांग्रेस का मैदान मजबूत है। हम स्वर्गीय अजीत जोगी का सम्मान करते हैं पर उनके जाने के बाद जो भी पद लगे हैं वह सभी कांग्रेस की वजह से ही हैं।

खबर को शेयर करें