नई दिल्ली: संजय दत्त, आदित्य राॅय कपूर और आलिया भटृ की फिल्म सड़क-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस को ट्रेलर बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हांेने आलिया को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फिल्म को शुरूआत से ही निगेटिव पब्लिसिटी मिल रही है। पहले लोगों ने पोस्टर पर भी जमकर बवाल मचाया था। यू-टृयूब पर लाइक से ज्यादा डिस्लाइक मिल रहे हैं।
संजय दत्त और पूजा भट्ट की सड़क काफी बड़ी हिट रही थी जिसके बाद माना जा रहा था कि सड़क-2 भी अच्छी कमाई करने वाली फिल्म बनेगी। इस फिल्म का निर्देशन आलिया के पिता यानी महेश भट्ट ही कर रहे हैं। आलिया और महेश ने इस फिल्म में काफी मेहनत भी की थी। पर सुशांत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज्म को लेकर चल रहे विवाद ने उनकी फिल्म को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। चूंकि आलिया स्टार किड है इसलिए फिल्म के बहिष्कार की मांग हो रही है।
सोशल मीडिया पर आलिया को जमकर लताड़ लगायी जा रही है। एक यूजर ने लिखा- खुद तो तुमने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है। तुम हमारे विचार भी ना सुनो और हम तुम्हारी फिल्म देखें। ऐसे कैसे चलेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- कम समय में ट्रेलर को इतने सारे डिसलाइक मिल गए हैं। सड़क 2 का ट्रेलर सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला ट्रेलर बनेगा, नेपोटिज्म की पूरी दुकान। सड़क-2 को 28 अगस्त को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है।