GOOD NEWS | रूस ने बनायी कोरोना की पहली वैक्सीन, प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी को ही लगाया पहला टीका

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मीडिया को बताया है कि रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है। इस टीके से जरिए कोविड-19 के खिलाफ स्थायी इम्यूनिटी विकसित की जा सकती है। व्लादिमीर पुतिनने कहा कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल उनकी बेटी पर भी किया जा चुका है।

आपको बता दें कि पूरा विश्वस कोरोना महामारी से जूझ रहा है और हर देश वैक्सीन बनाने में भी जुटा हुआ है। इस कड़ी मंे रूस ने बाजी मार ली है। हालांकि कई अन्य देशों ने भी वैक्सीन बनाने का दावा किया है लेकिन अभी तक उनके परिणाम सामने नहीं आए हैं। भारत ने भी एक वैक्सीन तैयार की है पर उसका भी परीक्षण चल रहा है।

अब तक दुनिया में कोरोना के करीब 2 करोड़ मामले सामने आ चुके है। कोरोना की वजह से लाखों लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में वायरस की वैक्सीन की खबर से पूरी दुनिया ने राहत की सांस ली है।

खबर को शेयर करें