अपराधियों पर कड़ाई बरतने क्राइम मीटिंग में एसपी भोजराम पटेल ने दिए निर्देश

जिले की सीमाओं पर विशेष नजर रखने का दिया निर्देश

नक्सल क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ाने के निर्देश

गरियाबंद…गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज जिला के सभी थाना प्रभारियों की क्राईम मिटिंग आयोजित कर उन्हें जिले के अंदर हो रहे क्राइम एवं संभावित क्राइम को लेकर समुचित दिशा निर्देश दिया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के अंदर जिस ढंग से क्राइम हो रहा है हमें उसी ढंग से अपनी रणनीति बनानी है और उसी के हिसाब से कार्य करना है जिससे अपराधी बच कर भाग ना पाए इसका हमें विशेष ध्यान रखना है दरअसल हमारा जिला है उड़ीसा महासमुंद धमतरी से लगा हुआ है 3-3 क्षेत्रों से लगे होने के कारण अपराधियों के बचकर निकलने की संभावना अधिक रहती है इसलिए पुलिस को भी उतने ही सतर्क रहना है और किसी भी अपराधी को घटना के बाद घेराबंदी कर पकड़ जाना बहुत जरूरी है इसलिए अपनी रणनीति उसी अनुरूप बनाये विशेष रूप से ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जिन स्थानों से होकर अपराधी भाग सकते हैं उन स्थानों पर समुचित निगाह रखे और ग्राम रक्षा समिति समिति के लोगों की समुचित जानकारी रखें और वहां के लोगों को अपने व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़ कर रखें जिससे कि अपराधियों की भागने की जानकारी या निकलने की जानकारी उन तक तत्काल पहुंचे और उन्हें धर दबोचा जा सके सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिले के अंदर जो नक्सल क्षेत्र या सिमा हैं और वहां की व्यवस्थाएं विशेष रूप से मजबूत रखें हमारे जवानों से लगातार सर्चिंग करे और विभिन्न नक्सल प्रभावित चिन्हाकित क्षेत्रों पर विशेष निगाह रखें और जवानों को उन स्थानों पर सर्चिंग के लिए लगातार कराये इसी के साथ महत्वपूर्ण बात यह है कि जो कुछ अपराधी हैं जो अन्य राज्यों में चले गए हैं अब करोना काल के दौरान उन्हें कैसे गिरफ्तार किया जाए इस पर भी विचार किया गया

इस अवसर पर विशेष रूप से यह भी चर्चा किया गया गरियाबंद जिले के अंतर्गत ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया है उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से प्रत्येक थाना प्रभारी अपने द्वारा जोड़ कर रखेंगे इस व्हाट्सएप के माध्यम से हर ग्रामीण को क्षेत्र मे होने वाले अपराधों की घटना तत्काल मिल जाए जिससे वे सतर्क और सजग रहें और कोई भी अपराधी उनके क्षेत्रों से अगर भागना चाहे तो वह भाग ना सके और इसकी सूचना तत्काल थाना तक पहुंच जाए विशेष रूप से दिवाली और होली के अवसरों पर इस तरह के जो ग्राम रक्षा समिति ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और उनका कार्य बढ़ जाता है इसलिए उनसे अधिक से अधिक सामंजस्य बैठाकर ग्राम रक्षा समिति के माध्यम से गांव को गांव की सुरक्षा को मजबूत करना उनका लक्ष्य रहे इस अवसर पर जिला के विभिन्न थाना प्रभारियों ने विभिन्न समस्याओं एवं अपराधियों को लेकर सारी जानकारियां पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल को प्रदान किया जिसके आधार पर उन्होंने समस्त क्षेत्रों में कहां-कहां पर नाकेबंदी किया जाना है उसका समुचित दिशा निर्देश दिया बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर ने भी विभिन्न क्षेत्रीय अपराधों को लेकरजानकारी देते हुज किस तरह अपराध एवं अपराधियों से निपटा जाना है इसकी व्यापक जानकारी उन्होंने भी दी

खबर को शेयर करें