RAIPUR | विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे विधायक, कुछ ऐसा होगा मंजर

रायपुर: कोरोना की महामारी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे में छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र केवल 4 दिन चलेगा। 25 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले सत्र में विधायक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आएंगे। तैयारियों का जायजा लेने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत विधानसभा पहुंचे और उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सदन में सभी विधायको और मंत्रियों के आसन में ग्लास पार्टीशन लगाए गए हैं और अधिाकरियों को भी सत्र के शुरू होने के पहले सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किये जा रहे उपायों को पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं। इस अवसर पर विधायक शैलेष पाण्डेय, विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे एवं लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

आपको बता दें कि कोरोना के कारण सभी विधायकों को सत्र में आने की आवश्यकता नहीं है। जिन विधायको को प्रश्न पूछने हैं और जो मंत्री उसका जवाब देंगे, केवल उनके ही विधानसभा में आने की बात कही गयी है।

खबर को शेयर करें