Jagdalpur | बस्तर में कोरोना में पहली मौत, सांस लेने में तकलीफ के चलते युवक को कल मेकाॅज किया गया था भर्ती

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण के कारण एक जिले में पहली मौत हुई है। मेकाॅज से मिली जानकारी के अनुसार 25 साल के युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उसे लोहंडीगुड़ा के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे डिमरापाल मेडिकल काॅलेज रिफर किया था।

कोरोना के लक्षण दिखने पर डिमरापाल के डाॅक्टरों ने उसका एंटीजेन टेस्ट किया था, जिसमें वह कोरोना पाॅजीटिव निकला था। इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित युवक ने दम तोड़ दिया। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक केएल आजाद ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें :-  मोवा ओवरब्रिज पर घटिया डामरीकरण केस : ईई सहित 5 इंजीनियर सस्पेंड
खबर को शेयर करें