सोहेल रजा
जगदलपुर: गुरुवार को मलकीत सिंघ गैदु ने बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मलकीत ने बताया कि एशिया के सबसे बड़े परिवहन संघ के अध्यक्ष होने के कारण अपने परिवार को समय नहीं दे पाते थे। जिसकी वजह से उन्हांेने पद छोड़ने का फैसला लिया।
बता दें कि मलकीत पिछले 17 वर्षों से परिवहन संघ के साथ जुड़े हुए हैं और वह कई पदों में रह चुके हैं। मलकीत ने कहा कि वह आगे भी संघ के साथ सदस्य बनकर परिवहन संघ हित के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे।