रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होगा। 4 दिनों तक चलने वाले सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इस सत्र में सभी विधायकों की मौजदूगी अनिवार्य नहीं है। जो विधायक प्रश्न पूछेंगे और जो जवाब देंगे, उन्हीं की मौजूदगी अनिवार्य होगी।
कोरोना संक्रमण के चलते ऐसी व्यवस्था बनायी गयी है। यही नहीं 4 दिन चलने वाले इस सत्र में दर्श दीर्घा और अध्यक्ष दीर्घा भी बंद रहेगी। सरकार इस विधानसभा में गोधन न्याय योजना, किसान न्याय योजना समेत अपनी उपलब्ध्यिांे का बखान करेगी। वहीं विपक्ष ने भी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर ली है।