RAIPUR | प्रोफेसर काॅलोनी में रह रहे पुलिस आरक्षक के घर हुई चोरी, 1 लाख का माल ले उड़े चोर

रायपुर: चोरों और चोरी से हमें पुलिस बचाती है पर क्या हो जब पुलिस वाले के घर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया हो। ऐसा ही मामला प्रोफेसर काॅलोनी से सामने आ रहा है। जहां पुलिस आरक्षक के घर में चोरों ने धावा बोलते हुए 1 लाख रूपये की चोरी कर डाली।

मिली जानकारी के अनुसार कुरुद थाना में पदस्थ आरक्षक जयप्रकाश प्रधान अपने 2 भाई विजय प्रकाश प्रधान और रूपानंद प्रधान के साथ प्रोफेसर कॉलनी सेक्टर-2 में रहते हैं। उन्होंने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 22 जुलाई को उनका परिवार सराईपाली गया हुआ था, जब वे लोग 29 जुलाई को लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने कैश के अलावा ज्वेलरी पर भी हाथ मारा था। सबकुछ मिलाकर कुल 1 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है।

खबर को शेयर करें