अम्बिकापुर: मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोविड-19 वार्ड बनाए गए हैं। वहां निम्न स्तर का भोजन मिलने की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से की गयी थी। इस बात को तुरंत संज्ञान में लेते हुए टी एस सिंहदेव प्रतिदिन मरीजों के लिए बनने वाले भोजन का टेस्ट स्वयं कर रहे हैं।
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में मरीजों को दिया जाने वाला नाश्ता व भोजन संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में कार्य कर रहे सभी स्टाफ अतुलनीय कार्य कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों का इलाज अच्छे से हो और उनको दी जाने वाली सुविधाएं बेहतर हो, इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है और सभी का सहयोग भी आवश्यक है।