रायपुर: कोरोना का कहर लाॅकडाउन के तीसरे दिन भी जारी है। अभी तक रायपुर में कोरोना के 25 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। जिसमें राजधानी के प्रख्यात सिविल सर्जन, 112 के ड्राईवर और पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मी शामिल है
मिली जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन कुछ दिनों पहले ही कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। जिसके बाद उन्होंने अपना और अपनी पत्नी का टेस्ट कराया था। दोनों की ही रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है।
वहीं पुलिस कंट्रोल रूम में भी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। जानकारी के अनुसार डायल 112 में कार्यरत कई ड्राईवर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।