राजनांदगांव: चार साल के मासूम की हत्या करने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामला औंधी के ग्राम चिचवाही का बताया जा रहा है। बच्चे का नाम इशांत पटेल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता का मानसिक संतुलन सही नहीं है और उनका परिवार कुछ समय से तांत्रिक और बैगाओं के संपर्क में था।
मिली जानकारी के अनुसार औंधी पुलिस को गांव चिचवाही के एक मकान में बच्चे के शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को झाड़ियों के बीच बच्चे की लाश मिली। बच्चे के बारे में पातासाजी करने पर बच्चे का नाम और परिवार के बारे में पता चला। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में बच्चे की हत्या गला दबाकर की गयी है। वहीं संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने नरबलि होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि बच्चे की हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है।