कवर्धा: जिले में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। गुरूवार को 10 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जो संक्रमित मिले हैं उनसे से एक किराना दुकान संचालक, एक कपड़ा दुकान संचालक हैं, जिनके कोरोना पाॅजीटिव होने से इलाके में दहशत का माहौल है। उनसे सामान और कपड़ा खरीदने वाले लोगों में संक्रमण की चर्चा होने लगी है।
मिली जानकारी की अनुसार जो नए संक्रमित मिले हैं उनमें ग्राम तारो से 5, ग्राम खैरबना कला से 2, खदौड़ा खुर्द से 2 व ग्राम बरहट्टी से एक हैं। बताया जा रहा है कि इन में 6 लोग ऐसे थे जो महाराष्ट से आए थे और क्वारेंटाइन थे, वहीं बाकी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा। आज मिले संक्रमितों के बाद यह आंकड़ा 127 तक पहुंच गया है। जिसमें से 110 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। जिले में अब सिर्फ 17 एक्टिव मरीज हैं जिनका उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।