बलरामपुर: रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी ही नाबालिग भतीजी का आरोप कर फरार होने वाला फूफा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने आरोपी को केनापारा के जंगलों से ढूंढकर निकाला और उस पर कार्रवाई की।
ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लवकुश गोड़ अपनी नाबालिग भतीजी को डोरी बिनने का बहाना देकर अपने साथ केनापारा के जंगल ले गया। सुनसान जगह देखकर वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग फूफा की गलत नियत को देखकर चिल्लाने लगी तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। यही नहीं आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। आरोपी के वहां से भागने के बाद पीड़िता अपने घर आयी और अपने परिजनों को सारी बात बतायी। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर थाना चलगली में धारा 37 भादवि एवं 4,6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
यूं पकड़ा गया आरोपी
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी चलगली उप निरीक्षक संपत पोटाई के नेतृत्व में टीम गठित की गयी और 24 घंटे के अंदर आरोपी को भगवानपुर केनापारा जंगल (पहाड़) से गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।