नई दिल्ली: अक्सर लोगों को यह लगता है कि क्रिकेटर ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते। इसके पीछे वजह है कि क्रिकेट फैन के कई रोल माॅडल 10 वीं या केवल 12 वीं तक पढ़े हुए हैं। जैसे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, विरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, शिखर धवन, रोहित शर्मा के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। पर आपको जानकार आश्चर्य होगा कि भारतीय टीम के कई क्रिकेटर अर्थशास्त्री, इंजीनियर और डाॅक्टर भी हैं। आइए आपको ऐसे ही क्रिकेटरों से मिलवाते हैैं।
कृष्माचारी श्रीकांत
धुधांधार बल्लेबाज कृष्माचारी श्रीकांत चेन्नई की अन्ना यूनीवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। अपनी फर्राटेटार अंग्रेजी के कारण उन्हें बेहद सम्मान मिलता था। सन्यास लेने के बाद वह चयन समिति में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
अनिल कुंबले
पूर्व भारतीय कप्तान और कोच और फिरकी गेंदबाजी करने वाले अनिल कुंबले राष्ट्रीय विद्यालय काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।
जवागल श्रीनाथ
पूर्व गेंदबाज और वर्तमान में मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ इंस्टूमेंटल टेक्नोलाॅजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके हैं। उनका नाम वन डे में सर्वाधिक 300 से ज्यादा विकेट लेने के लिए याद किया जाता है।
आर अश्विन
स्पिनर आर अश्विन चेन्नई के एसएसएन काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंफाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी में बीटेक कर चुके हैं। क्रिकेटर बनने से पहले काॅग्निजेंट टेक्नोलाॅजी साॅल्यूशन जैसी आईटी कंपनियों में वह अपनी सेवाएं देते थे।
राहुल द्रविद
क्रिकेटर जगत की दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविद्र ने एमबीए किया है।
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डाॅक्टर हैं, उनका दाखिला भी मेडिकल काॅलेज में हो चुका था। लेकिन क्रिकेट के प्रति अपना पैशन देखते हुए उन्होंने डाॅक्टर के बजाय क्रिकेटर बनना चुना।
मुरली विजय
२००६ में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले मुरली विजय देश की नामी यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं