BREAKING : अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, नानावती अस्पताल में हुए एडमिट

मुंबई : सदी एक महानायक अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है l अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया हैl इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी हैl अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है कि उनके परिवार और स्टाफ का भी टेस्ट किया जा रहा है, उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसके साथ 10 दिनों में उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है।

अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl वह कौन बनेगा करोड़पति के भी होस्ट हैंl उनकी पिछली फिल्म गुलाबो सिताबो डिजिटल पर रिलीज होनेवाली पहली फिल्म बनी हैंl इस फिल्म में उनके अलावा आयुषमान खुराना की अहम भूमिका थींl इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया थाl

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देने वाले हैं।

खबर को शेयर करें