सोहेल रज़ा
जगदलपुर: कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब बेचने के जुर्म में ईश्वर कश्यप नाम के आरोपी को गिरफ़्तार किया है। जिसके पास के पुलिस को 23 लीटर महुआ शराब भी मिली है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जमाल रोड के पास देसी महुआ शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी ईश्वर कश्यप को 23 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ़्तार किया। आरोपी के खिलाफ0 310/ 2020 धारा 34 (2) आबाकरी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया गया है।