रायपुर: रायपुर, अबिंकापुर एवं बिलासपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जगहों से दो रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने की लिखित शिकायत की गयी थी, जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बीईओ और पटवाशी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
तीन रिश्वतखोरों को रिश्वत लेना पड़ा भारी
केन्द्र सरकार की रूबन मिशन योजना के तहत बिलासपुर के भदौरा के विभिन्न विकास कार्यों के लिए जारी किये गए रकम की प्रथम किस्त का 5 प्रतिशत रिश्वत समन्वयक नवीन कुमार देवांगन द्वारा मांग की गयी थी। सरपंच विजयकुमार राजगीर ने शिकायत दर्ज करायी और एसीबी की टीम ने नवीन देवांगन को 35 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों घेरा। वहीं अम्बिकापुर में प्रधान पाठक ओमप्रकाश योगी ने अपनी शिकायत में लिखा था की लॉकडाउन के दौरान वेतन निकालने के एवज में बीईओ कपूरचंद साहू ने भी रिश्वत की मांगी की थी। प्रार्थी की शिकायत के बाद एसीबी की टीम पहुंची और बीईओ को भी 25, 000 की रिश्वत लेते हुए गिरफतार किया। तीसरा मामला बेमेतरा के नवागढ़ जिले का है, जहां प्रार्थी नरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि पिता की मौत हो जाने के बाद जमीन अपने व मां के नाम पर कराने की एवज में पटवारी ने रिश्वत की डिमांड की थी। लिखित शिकायत मिलने के बाद टीम ने कार्रवाई की और पटवारी को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। टीम द्वारा आगे की विवेचना की जा रही है।