योगेश बघेल प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सचिव नियुक्त किए गए

योगेश बघेल गरियाबंद के पूर्व पार्षद भी रहे हैं

कांग्रेस पार्टी ने उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें सम्मान दिया

गरियाबंद. कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता योगेश बघेल को उनकी कार्यशैली एवं सक्रियता को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोटडी प्रकोष्ठ के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री रवि घोष (प्रशासन) ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्र शेखर शुक्ला की सहमती तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो.अमजद के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश इकाई सचिव पद पर मनोनयन किया गया है । योगेश बघेल को सचिव के पद पर नियुक्ति किये जाने पर। विधायक प्रतिनिधि-नरेंद्र देवांगन ,जिला कांग्रेस कमेटी-अध्यक्ष-भावसिंग साहु ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष-बीरू यादव , ओम राठौर ,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष-संदीप सरकार ,शहर अध्यक्ष-लेखराम सिन्हा ,महेंद्र राजपुत ,विनोद राजपुत ,अवध राम ,भूपेंद्र ,समारू प्रधान ,गोरेलाल नागेश,रेखराम देवांगन ,राजेन्द्र यादव,सफीक खान,जुम्मन खान,विजय नागेश,तरुण निषाद,दयालु नेताम,कन्हिया प्रधान,सोमनाथ कश्यप,ठाकुर राम देवांगन, रेखराम देवांगन ,जुम्मन खान ,समारू प्रधान,गोरेलाल नागेश,राजेन्द्र यादव,विजय नागेश,दयालु नेताम,तरुण निषाद,ठाकुर राम देवांगन, ने बधाई दी है।

गरीब जरूरतमंदों तक शासन की योजनाएं और सुविधाएं पहुंचाने हमेशा रहूंगा प्रयासरत- योगेश

योगेश बघेल

इस संबंध में पूर्व पार्षद योगेश बघेल से चर्चा करने पर कहते हैं वे लगातार कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहे हैं जिसके बदौलत प्रदेश के उच्च नेताओं ने उन्हें आशीर्वाद स्वरुप यह पद नवाजा है उन्होंने प्रारंभ से ही झुग्गी झोपड़ियों के लोगों के लिए संघर्ष किया है और उन्हें उम्मीद है कि वे आगे भी लगातार क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए संघर्ष करते रहेंगे उन्हें उनका उचित हक व सम्मान को दिलाएंगे उनका प्रयास होगा जो जिस जगह पर है उन्हें वहां का मूलभूत रूप से पट्टा प्राप्त हो पानी मिले व अन्य सुविधाएं शासन का झुग्गी झोपड़ी वालों को लगातार मिलता रहे इसके लिए वे सतत प्रयास करते रहेंगे

खबर को शेयर करें