जगदलपुर: शहर के दो पेड क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले 2 युवक शानिवार को कोरोना पजेटिव पाए गए है। दोनों मरीज जगदलपुर के है और वो विदेश से जगदलपुर आए थे। बताया जा रहा है कि एक पॉजिटिव मरीज गणपती होटल तो दूसरा युवक सूरी इंटरनेशनल होटल में क्वारेंटाईन हो रहा था। टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद दोनों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कालेज लाया गया है।