जगदलपुर : बस्तर जिले के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शासकीय विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में संविदा शिक्षकों की व्यवस्था हेतु 6 जुलाई तक आवेनदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. इस पद के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर, पिन कोड नम्बर 494001 के पते पर पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते हैं.
आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं बस्तर जिले के वेबसाईट www.bastar.gov.in से प्राप्त की जा सकती है.