महासमुंद. जिले में पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेराबंदी कर गाड़ियों की तलाशी करते हुए स्वराज मजदा से 14 बोरी गांजा बरामद किया है.
महासमुंद पुलिस ने 2 दिन के भीतर 4 क्विंटल 70 किलो गांजा जब करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जप्त गांजे की कीमत 45 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 53 पर उड़ीसा से रायपुर की ओर गांजे की तस्करी होने वाली है. जिसके आधार पर उड़ीसा से तेज रफ्तार से आ रहे स्वराज माजदा को रोककर पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो गोलमाल जवाब देने लगा. वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने 420 किलो गांजा बरामद किया गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. जिनके खिलाफ पुलिस जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.