RAIPUR NEWS | दुकान के अकाउंटेंट ने किया 14 लाख का गबन, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर:

सत्यम इलेक्ट्रॉनिक के मालिक सड़क दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल में भर्ती थे. जिसका फायदा उठाकर दुकान में काम कर रहे कर्मचारी ने 14 लाख रुपए का गबन कर दिया. करीब 2 साल बाद मालिक ने रायपुर के मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी तीरथ रमानी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल के मुताबिक सत्यम इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक विजय आनंद शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके दुकान में कर्मचारी तीरथ रमानी पिछले 10-12 साल से अकाउंटेंट का काम करता था. लेकिन करीब 2 साल पहले विजय आनंद शर्मा का एक्सीडेंट हो गया था. जिस वजह से वो अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें काफी दिनों तक होश नहीं आया था. तब पूरा अकाउंट का काम वहीं संभाल रहा था.

इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने लेन-देन में हेरफेर कर 14 लाख का गबन कर दिया. मामले की जांच की गई औऱ शिकायत सही पाया गया. आज आरोपी तीरथ रमानी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.

खबर को शेयर करें