भारत – चीन सीमा विवाद | पूर्व PM मनमोहन सिंह ने दी वर्तमान PM मोदी को गंभीर नसीहतें : पढ़िए यहाँ

नई दिल्ली: भारत – चीन सीमा संघर्ष में 20 जवानों की शहादत के बाद आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बयान दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने PM मोदी को पत्र लिखकर कहा कि हम इतिहास के नाज़ुक मोड़ पर खड़े हैं। इस वक्त सरकार के फैसले और कार्रवाई से यह तय होगा कि आने वाली पीढ़ियों की हमारे बारे में क्या आंकलन करेंगी। हमारी लीडरशिप को जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं। भारतीय लोकतंत्र में यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ऑफिस की होती है। इस निहायत ही गंभीर बयान के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ नसीहतें भी दी है।

उनके द्वारा जारी किया बयान यहाँ पढ़ें

यह पत्र सियासी गलियारों में बेहद महहतवपूर्ण बताया जा रहा है. विभिन्न राजनीतिज्ञों ने इस पत्र में लिखी गई अंतिम पंक्तियों को बेहद मत्त्वपूर्ण माना है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री ने ये कहा है की इससे कुछ भी कम जनादेश से ऐतिहासिक विश्वास घात होगा।

खबर को शेयर करें