रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज हॉस्टल में चोरी करने वालों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन चोरों ने लंबे समय से पुलिस की नाक में दम कर दिया था. लॉकडाउन के बाद से कई दफा हॉस्टल में चोरी की शिकायतें मिल रही थी. बताया जा रहा है कि नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए छात्रों के कमरों से सामान लेकर फरार हो गये थे.
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए देवार पारा, आमानाका में रहने वाले दो आरोपियों आकाश वर्मा और मनोज नायक को गिरफ्तार किया है. दो हफ्ते पहले साइंस कॉलेज हॉस्टल के 17 कमरों के ताले टूटे थे, जहां से छात्रों के सामानों के साथ रुपए-पैसों की भी चोरी हुई थी. जानकारी के मुताबिक गरीबी के शिकार युवक अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए छात्रों के कमरों से सामान लेकर फरार हुए थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान और नगद जब्त किया गया है.
इस मामले में सीएसपी सुनील ने बताया कि-‘दोनों आरोपियों का कोई पूर्व का रिकार्ड नहीं है. चोरी करने के पीछे इनकी गरीबी ज्यादा बड़ी वजह है. दोनों आरोपी नशा करते है, जिसके लिए इन्होंने घटना को अंजाम दिया था’