जगदलपुर: कोतवाली पुलिस ने नयापारा में स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझा ली है पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मोबाइल सीसीटीवी कैमरा व अन्य सामानों को बरामद कर लिया है। कोतवाली टीआई ऐमन साहू ने बताया कि शाहीन अहमद ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया की नया पारा में स्थित उनकी शॉप आशु मोबाईल में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान मे रिपेयरिंग के लिये रखे पुराने मोबाईल फोन व अन्य सामान को चोरी कर ले गया है।
इसकी विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने कुछ संदेहियों से पूछताछ की इसी दौरान सागर माली व अन्य नाबालिंग बालक से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान सागर माली व नाबालिंग बालक ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से सैमसंग, जिओनी, MI, वीवो, माइक्रोमैक्स व अन्य कम्पनीयो के कुल 39 पुराने स्मार्ट मोबाईल फोन CCTV कैमरा, राऊटर, सीडी कैसेट, व हेडफोन आदि कंपनियों के मोबाईल फोन बरामद की गई जिनकी कुल कीमत रकम 47,000/-रूपये आंकी गई है आरोपी सागर माली पिता रवि कुमार माली निवासी हिकमीपारा जगदलपुर को न्यायिक रिमाण्ड व आपचारी बालक को बाल कल्याण समिती के समक्ष पेश किया गया है।