फारूक मेमन
गरियाबंद– जिला मुख्यालय से रोचक खबर आई है एक वयस्क हिरण भटक कर जिला मुख्यालय गरियाबंद से बेहद करीब पहुंच गया है परी कॉलोनी से कुछ आगे मजरकट्टा के खेतों में वयस्क हिरण भटकता नजर आया है हिरण की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग की टीम इलाके में पहुंच गई है वही लोगों की भीड़ हिरण देखने जुट रही है खेतों में कुलांचे भरता हिरण लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है वन विभाग चाहता है कि बिना वापस जंगल में चला जाए लेकिन जिस स्थान पर हिरण देखा गया है वहां से लगभग किलोमीटर दूर तक कहीं जंगल नहीं है हिरण किस दिशा से आया है इसका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है मगर लोगों को देखकर हिरण काफी डरा सहमा सा है वन विभाग लोगों को हिरण से और हिरण को लोगों से दूर बनाए रखने में जुटा हुआ है
खास बात यह है कि लॉकडाउन के चलते जंगलों में इंसानी दखल कम होने के चलते अब वन्यजीव बाहर भी आने लगे हैं अब जिला मुख्यालय से बेहद करीब तक पहुंचने लगे हैं जो आज इस मामले में भी देखने को मिला