बलौदा बाजार में फिर मिले 30 नए कोरोना मरीज : जिला कोविड हॉस्पिटल से 6 मरीज डिस्चार्ज भी हुए

बलौदा बाजार: प्रदेश के बलौदा बाजार जिला में लगातार संक्रमित मरीज़ों के मिलने का सिलसिला जारी है. अब जिले में आज 30 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. बलौदाबाजार में नए संक्रमित मिलने की जानकारी मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने दी है.आज मिले सभी मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ही है. जिसमें 1 मरीज ग्राम अहिल्दा से है, बाक़ी सभी मरीज लवन एवं धाराशिव से हैं.सभी मरीजों को रायपुर ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस रवाना कर दिया गया है. सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है.

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिला कोविड हॉस्पिटल से 6 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 170 हो गई है, जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 83 है. वहीं 87 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

खबर को शेयर करें