टीएस सिंहदेव ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले ‘लाल आंखे गायब हैं’ ; जानिए मामला

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। टीएस सिंहदेव ने एक ट्वीट कर पी एम मोदी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पी एम मोदी को उन्ही की नसीहत याद दिलाई है। विपक्ष में रहते हुए मोदी ने एक मीडिया इंटरव्यू में कांग्रेस को नसीहत दी थी की चीन पाकिस्तान को आँख में आँख डालकर जवाब दिया जाना चाहिए एवं आँख लाल कर बात होनी चाहिए।

मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कहा कि दुख की बात है कि चीन हमारी सीमा के अंदर प्रवेश कर हमारी ज़मीन पर कब्जा कर रहा है और प्रधानमंत्री मौन हैं  लाल आंख भी गायब हैं । उम्मीद है कि मोदी जी अपनी गुफा से बाहर आ कर अपनी विदेश नीति, जो कि झूला झूलने और फोटो खिंचवाने तक सीमित रह गई है, उसकी असफलता की सच्चाई देश को बताएंगे।

खबर को शेयर करें