तापसी पन्नू की दिल को छू लेने वाली कविता सोशल मीडिया पर हुई वायरल , प्रवासी मजदूरों का दर्द किया बयां

मुंबई : तापसी पन्नू की दिल को छू लेने वाली कविता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने प्रवासी मजदूरों का दर्द बयां किया है। तापसी ने उन लाखों प्रवासी मज़दूरों के दर्द को एक कविता में पिरोकर फैंस के साथ अपनी आवाज़ में साझा किया है, जिन पर कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार पड़ी है।

तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कविता ‘प्रवासी’ शेयर की है। करीब 1 मिनट 42 सेकंड तक पढ़ी गई इस कविता में तापसी ने उस दर्द को बयां करने की कोशिश की है, जिसे प्रवासी मज़दूरों ने बीते कुछ महीनों में झेला है. तापसी की कविता की पहली ही लाइन है, “हम तो बस प्रवासी हैं, क्या इस देश के वासी हैं?”

तापसी पन्नू की दिल को छू लेने वाली इस कविता को आप यंहा देखे…

https://www.instagram.com/tv/CBQnUeEplgA/?utm_source=ig_web_copy_link
खबर को शेयर करें