सोहैल रज़ा
जगदलपुर : बस्तर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई हैं। इसी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 5 हो गई हैं। इधर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जानकारी दी हैं कि गुरुवार को क्वारेंटाईन सेंटर ITI केशलूर में एक व्यक्ति का सेम्पल कोरोना पॉजिटिव आया है। उसे मेडिकल काॅलेज डिमरापाल शिफ्ट किया जा रहा है। यह व्यक्ति हैदराबाद निवासी प्रवासी मजदूर बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा ITI केशलूर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही संबंधित व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करने की कार्यवाही की जा रही है।