सोहैल रज़ा
बीजापुर : जिला मुख्यालय बीजापुर से 30 किमी दूर स्थित गंगालूर के ग्राम पदमुर के निवासियों ने कोरोना महामारी को देखते हुए गांव में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह बंद रखा हैं। यह सिलसिला पिछले 70 दिनों से लगातार जारी हैं। गांव के सरहद पर बेरिकेट्स लगाकर एक नोटिस चस्पा कर दिया गया हैं कि बाहरी व्यक्ति का बिना आवश्यक कारण प्रवेश निषेध रखा गया है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जुर्माने के रूप में अर्थ दंड देना पड़ता हैं।
स्थानीय युवक मंगू गोंदे का कहना है कि जब कोरोना संक्रमण की शुरूआत हुई तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि यह संक्रमण संक्रमित क्षेत्र से आने वाले लोगों से ही अन्य लोगों तक फैलता है। इसलिए आंध्र से मजदूरी कर वापस लौटे करीब 50 से अधिक ग्रामीणों को पंचायत के आश्रित ग्राम पेदाजोजेर में 14 दिन क्वारंटाइन किया गया। साथ ही गांव के सरहद पर बेरिकेट्स लगाकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई हैं। यह भी बताया गया हैं कि गांव को सील करने के बाद 70 दिन से कोई भी नया व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं किया है।