आदिवासी नेता और लोकनायक वीर शहीद बिरसा मुंडा जी के शहादत दिवस पर आज 9 जून को आदिवासी विकास परिषद जिला गरियाबंद मे आज आदिवासी समाज बंधुओं द्वारा उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दिया गया। उनकी वीरगाथा सभी को बताई गई।
आदिवासी समाज प्रमुख पीएन कश्यप संरक्षक जिलाध्यक्ष उमेद कोराम जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सौरभ ठाकुर मनीष ध्रुव सरपंच संघ अध्यक्ष गरियाबंद युवा सचिव जिला पुरुषोत्तम ध्रुव अनुज ठाकुर ध्रुव यशवंत ध्रुव शंकर ध्रुव नवरत्न महरा वीरेंद्र ध्रुव मोहन ध्रुव द्वारा शहादत दिवस पर 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इसके पूर्व आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इन अतिथियों ने कहा की हमारे समाज के लिए क्रांतिकारी एवं जननायक जो हमारे समाज का संरक्षण एवं समाज के विकास एवं संघर्ष कर जनहित एवं जन कल्याण के कार्य लगातार कर समाज का उत्थान किया ऐसे वीर शहीद बिरसा मुंडा जी हमारे समाज के प्रेरणा स्रोत हैं क्रांतिकारी योद्धा जो समाज के लिए संघर्ष किया उन्हें आज जिला से लेकर ब्लॉक में शहादत दिवस के रूप में हर गांव में याद किया गया उनका आज शहादत दिवस समाज प्रमुखों के द्वारा मनाया गया विशेष कार्यक्रम आदिवासी विकास परिषद मजारकट्टा जिला गरियाबंद मैं रखा गया था जहां कई समाज प्रमुख शामिल हुए।