रायपुर : राजधानी रायपुर से आज शाम 3 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की खबर सामने आई हैं। जिनमे 2 पुलिसवाले भी शामिल हैं। रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि मंदिर हसौद थाना में पदस्थ दो जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है। दोनों जवान मंदिर हसौद तथा सड्डू क्षेत्र (कन्टेनमेंट एरिया) में ड्यूटी किए हुए है। इसी के साथ अब संक्रमित जवानों की संख्या 3 है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज मिले आंकड़ों के बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 845 हो गया है।