अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने की जरूरत है..चुरेंद्र

वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दें  पर्यावरण के  लिए जरूरी है

गरियाबंदः….रायपुर संभाग आयुक्त जी आर चुरेंद्र आज संध्या गरियाबंद पहुंच जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक ली विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं  पर चर्चा की साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गरियाबंद के समस्त ब्लॉक के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 के तहत होने वाली दिक्कत परेशानियों को लेकर उन्होंने कहा कि अधिक मजबूती के साथ हमें काम करना है जो श्रमिक कोराइन सेंटर में हैं उन्हें बिजली पानी हवा की स्वच्छ व्यवस्थाएं के साथ भोजन की समुचित व्यवस्था करना है साथ ही समुचित ढंग से पूरे जिला में वृक्षारोपण करना है

विशेषकर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर अधिक ध्यान देना है वृक्षारोपण हेतु लोग अपने घरों में वृक्ष लगाएं साथ ही घरों के बाहर आंगन बाडी में भी फलदार वृक्ष लगाएं ताकि आथिर्क व्यवस्थाएं मजबूत हो सके इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो में अधिक से अधिक रोजगार देने की बात कही और इसका भरपूर लाभ ग्रामीणों को उठाने का भी आग्रह किया बरसात को देखते हुए उन्होंने कहा कि जो भी स्वीकृत कार्य हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए तथा और अन्य विकास कायँ जो आवश्यकता है उनकी भी मांग करें तथा अधिकारी जल्द से जल्द रोजगार मूलक कार्यों की ओर ध्यान दें और सभी अधिकारी इस वक्त टीम भावना से काम करें ताकि लोगों  को अधिक से अधिक राहत मिल सके राजस्व प्रकरण पर उन्होंने कहा कि नामांतरण व अन्य जो जरूरी कार्य हैं उसमें अधिक से अधिक लोगों को राहत दे और उनकी परेशानियों को समझें इस अवसर पर कहा गरियाबंद मे लगातार मकाने बन रहे है किंतु वृक्षारोपण की ओर ध्यान नहीं है वृक्षारोपण भी उतनी ही संख्या में होनी चाहिए जिससे चारों और वातावरण हरा-भरा रह सके

वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत – चुरेंद्र

इस अवसर पर संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र से चर्चा करने पर उन्होंने कहा जिले में भवन तो काफी बन रहे हैं किंतु वृक्षारोपण नहीं हो रहा है वृक्षारोपण की और अधिक से अधिक ध्यान देना है मकान के सामने वृक्षारोपण करें तथा फलदार वृक्ष लगाने पर ज्यादा ध्यान दे हर नागरिक का दायित्व है कि वे वृक्षारोपण करें इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी उतना ही महत्व दे जितना शहरी क्षेत्रों में इस अवसर पर उन्होंने विशेषकर शासकीय कार्यालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की बात कही विभिन्न शासकीय कार्यालयों में पर्याप्त सुविधाएं हैं और पौधा लगाने की आवश्यकता है विशेषकर कटहल मुनगा नींबू  पपीता बेर के साथ ही उन्होंने फलदार वृक्ष लगाने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी में सभी को मिलकर चलना है प्रवासी मजदूरों के संबंध में कहा कि उन पर पूरी तरह से निगाह रखें और कहीं ऐसा ना हो कि वह मेडिकल जांच से बच जाये इसलिए विशेष उन पर ध्यान रखें ताकि इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके इस अवसर पर जिला स्तर के समस्त अधिकारी के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकासखंड के अधिकारी भी जुड़े हुए थे बैठक में विशेष रूप से जिलाधीश छतर सिंह देहरे जिला पंचायत सीईओ श्री लहंगे डीएफओ मयंक अग्रवाल अपर कलेक्टर श्री बहरे तथा अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया उपस्थित थे

खबर को शेयर करें