15 सालों से की जाने वाली मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई
गरियाबंद ..पांडुका क्षेत्र के जिला पंचायत क्रमांक 5 के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू के नेतृत्व में आज पांडुका विश्राम के लिए में 15 पंचायतों के अनेक पंच सरपंच व उप सरपंचों ने एकत्र होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पांडुका क्षेत्र के लगभग 15 सालों से की जा रही मांग जो अब तक जो पूर्ण नहीं हो पाई है उसके लिए आज बैठक आहूत की गई जिसमें प्रमुख मांग परिक्षेत्र को विकासखंड का दर्जा के साथ ही उप तहसील की घोषणा करने पांडुका में महाविद्यालय प्रारंभ करने पांडुका के किसानों को विभिन्न तरह की राशियां लाने में गरियाबंद से दिक्कत होती है इसलिए केंद्रीय बैंक के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग प्रमुखता से की है इस अवसर पर लक्ष्मी साहू ने समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि उक्त सभी मांग हमारी जायज है और अगर हम सब मिलकर इस मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखेंगे तो निश्चित यह मांग पूरी होगी जिसके लिए उन्होंने सभी लोगों से सहयोग मांगा जिस पर सभी लोगों ने सहमति व्यक्त करते हुए जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करने हेतु सहमति व्यक्त की
पांडुका जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ने जब से जिला पंचायत सदस्य का दायित्व संभाला है लगातार क्षेत्र में दौरा कर विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण और समस्याओं को लेकर गांव गांव में घूमकर उन समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास जारी रखी है और इन मांगों को लगातार मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों तक पहुंचा कर इनके निराकरण हेतु लगातार प्रयासरत है जिसमें काफी हद तक सफलता भी उन्हें मिल रही है किंतु क्षेत्र की अनेक मांगे जो 15 सालों से लगातार मांग के बाद भी पूर्ण न होने पर अब पांडुका क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कमर कस ली है और इस इन मांगों को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट करेंगे आज इन्हीं सब मांगों को लेकर पांडुका क्षेत्र के लगभग 15 पंचायत और 22 परीक्षेत्र के लोग पांडुका विश्राम गृह मे उपस्थित होकर क्षेत्र की प्रमुख मांगों पर तत्काल ध्यान देने हेतु बैठक आयोजित कर सहमति बनाई जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से पांडुका को विकास खंड का दर्जा देने के साथ ही पांडुका को उप तहसील की घोषणा करने दरसल विभिन्न विकास कार्यो के लिए पांडुका क्षेत्र के लोगों को छुरा जो कि लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर है वहां जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी तरह जो राजस्व कार्य के लिए भी छुरा और गरियाबंद जाना पड़ता है जिसमें लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है के साथ ही महाविद्यालय के लिए बच्चे 12वीं पास करने के बाद गरियाबंद या फिर छुरा या फिर राजिम जाते हैं इसके लिए उन्होंने पांडुका में महाविद्यालय की मांग की इसी के साथ पांडुका क्षेत्र के किसान जो समर्थन मूल्य पर धान बेचते हैं उन्हें राशि लेने के लिए गरियाबंद के केंद्रीय बैंक जाना पड़ता है जहां पर उन्हें लाइन लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ता है इन सब समस्याओं को देखते हुए उन्होंने आज यह भी निर्णय लिया कि पांडुका जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में घोषित करने से आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा भी आसानी से उपलब्ध हो सके इन समस्त मांगों पर उपस्थित समस्त क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सहमति व्यक्त करते हुए एक आवेदन के माध्यम से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करने की बात कही गई जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से क्षेत्रीय समस्याओं को अवगत करा मागँ पूर्ण करने हेतु निवेदन करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने पर सभी ने सहमति व्यक्त की लक्ष्मी साहू लगातार जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद क्षेत्रीय विकास के लिए जूझ रही है जिसने इन्हें काफी सफलता भी मिल रही हैजिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के सक्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू जनपद सदस्य रजनी चवरे, वन सभापति छुरा जनपद पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा शैलेंद्र साहू उप सरपंच भवानीशंकर सोनी पाण्डुका,पोड बुलाकी लाल साहू,सरकडा चुडा मणि साहू कुरुद प्रह्लाद साहू, मूरमुरा वासुदेव धुर्व फुलझर खेमु धुर्व ,कुकदा किसोर साहू,कुटेना लते श्वरि मारकडे,रजनकट्टा लक्ष्मी नाग,घटकर्रा तामेश्वार साहू, सभी उपसरपंच उपस्तिथ थे