मुंबई:
Nora Fatehi का नया गाना ‘साकी साकी’ जारी हो गया है। बीती शनिवार को ही इसका टीजर आया था और अब यह सबके सामने है। youtube पर इस गाने ने धूम मचा डी है। इस गाने में भी नोरा बैले ने डांस किया है। बता दें कि ‘दिलबर’ में भी नोरा का बैले डांस ही था। वैसे जॉन की फिल्म में नोरा अब होने लगी हैं क्योंकि जॉन अब्राहम बोल चुके हैं कि उनकी लकी चार्म हैं। नोरा ने साल 2018 में जॉन की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में ‘दिलबर’ गाने पर डांस किया था।
नया गाना बढ़िया है। यह गाना संजय दत्त, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी की फिल्म ‘मुसाफिर’ के गाने ‘साकी साकी’ का रीमेक है। इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने बेहतरीन डांस किया था। ‘मुसाफिर’ को निर्देशक संजय गुप्ता ने बनाया था और इसके सभी गाने कमाल के थे। ‘तेज धार’, ‘दूर से पास बुलाने आए’, ‘सुन सुनियो’ को भी खूब पसंद किया गया था।
‘बाटला हाउस’ के ‘साकी साकी’ के लिए बढ़िया माहौल तैयार किया गया था। अब इसका वीडियो भी उम्मीदों के मुताबिक है। नोरा ने बढ़िया डांस किया है। जहां तक फिल्मांकन की बात है, यह औसत है और 90 के दशक के आयटम नंबरों जैसा ही दिखता है।