पालिका परिषद ने किया 40 फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण
गरियाबंद– विश्व पर्यावरण दिवस पर आज पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से गरियाबंद की साईं पुष्प वाटिका में नगर पालिका परिषद ने वृक्षारोपण किया अध्यक्ष गाफ्फू मेमन के नेतृत्व में सभी पार्षद तथा cmo एवं कर्मचारियों ने 40 से अधिक छायांदार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया, अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जहा नींम का पौधा लगाया तो वही किसी ने जाम का तो किसी ने अन्य छायादार पौधे लगाए।
अपने लगाएं पेड़ की सुरक्षा का भी रखें ध्यान- गफ्फू मेमन
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने हर जरुरी प्रयास करने की अपील करते हुए कहा कि हम अपनी आने वाली अगली पीढ़ी को पृथ्वी किस रूप में देना चाहते हैं सुंदर सुव्यवस्थित एवं साफ-सुथरी हवा वाली या फिर कई परेशानियों वाली अगर आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी सुरक्षित स्थान के रूप में देना है तो पेड़ लगाना बेहद जरूरी है क्योंकि पेड़ ना सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि बारिश भी उन्हीं इलाकों में होती है जहां पेड़ पौधे होते हैं वृक्ष के महत्व को समझना होगा और लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना होगा। इतना ही नहीं अपने लगाए पेड़ों की सुरक्षा का ध्यान भी समय-समय पर स्वयं को देना होगा ताकि वे बड़े हो सके।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के साथ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके सभापति आसिफ मेमन, सभापति विष्णु मरकाम, सभापति वंश गोपाल सिन्हा , सभापतिश्रीमती गुलेश्वरी ठाकुर, नीतू देवदास सभापति, सभापति श्रीमती पदमा यादव सभापति , पार्षद संदीप सरकार पार्षद रितिक सिन्हा,पार्षद श्रीमती विमला साहू पार्षद श्रीमती प्रतिभा पटेल पार्षद श्रीमती ज्योति साहनी , छगन यादव, नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा इंजीनियर अश्वनी वर्मा हरीश मांझी पुरुषोत्तम चंद्राकर भूपेंद्र कश्यप, उपस्थित रहे।